By Shivam Yadav
April 4, 2025
मूंग दाल 1/4 कप हिंग 1/4 टीस्पून नमक स्वाद अनुसार ताजा दही 1/4 कप बेकिंग सोडा 1/2 टीस्पून तेल 1 टेबलस्पून हरा धनिया (सजाने के लिए) पानी आवश्यकता अनुसार
सबसे पहले दाल को पानी में 4 घंटे के लिए भिगोने रख दें। भिगोने के बाद, दाल को पीसकर एक मुलायम घोल बना लें। इसमें दही और थोड़ा पानी डालकर घोल को अच्छे से मिला लें।
अब इस घोल में नमक, हिंग और बेकिंग सोडा डालकर अच्छे से मिक्स करें। घोल को 10 मिनट के लिए रख दें ताकि बेकिंग सोडा एक्टिव हो जाए।
एक ढोकला स्टैंड में तेल लगाकर उस पर घोल डालें। एक बड़े पैन में पानी उबालने रखें और स्टैंड को उस पैन में रखें। ढोकला को 15 मिनट तक स्टीम होने दें।
एक पैन में तेल गरम करें, उसमें सरसों के दाने, हिंग, और हरी मिर्च डालें। जब यह तड़कने लगे, तो इसे स्टीम किए हुए ढोकला पर डालें। हरा धनिया से सजाकर गरमा-गरम सर्व करें।