Dahi Vada : गर्मी में शरीर को रखना है फ्रेश तो नाश्ते में खाएं खट्टा और चटपटा दही वड़ा

By Shivam Yadav

April 16, 2025

गर्मी के इस मौसम में दही न सिर्फ हमारे शरीर के ठंडक देता है बल्कि बॉडी को फ्रेश रखने में भी मदद करता है, आप भी गर्मी को दूर भगाएं और शाम के नाश्ते में ट्राई करें दही वड़ा की टेस्टी डिश, ये खाने में खट्टा और चटपटा हो सकता है। जानिए इसको बनाने की आसान विधि के बारे में

सामग्री

धुली उड़द दाल           1 कटोरी तेल                         ½ कटोरी मथा हुआ दही            1 कटोरी धनिया                     ⅕ कटोरी काली मिर्च                ¼ टी स्पून जीरा पाउडर              ¼  टी स्पून लाल मिर्च पाउडर        ½ टी स्पून काला नमक              1 चम्मच चाट मसाला              ½ टी स्पून

स्टेप 1

सबसे पहले उड़द की दाल को मिक्सी में पीस ले और 4 घंटे के लिए छोड़ दे, जिससे दाल फूल जायेगी।

स्टेप 2

अब कड़ाही में तेल गर्म कर लें और दाल के बड़े बनाकर उन्हें हल्की आंच पर थोड़ा भून लें।

स्टेप 3

एक कटोरी में मथा हुआ दही लें और इसमें नमक, हरी धनिया, और काली मिर्च डालकर मिला दें। अब बड़े को दही में मिलाकर थोड़ी देर के लिए रख दें जिससे बड़े दही को सोख लेंगे।

स्टेप 4

अब इसमें लाल मिर्च पाउडर,जीरा पाउडर, चाट मसाला, और काला नमक डालकर खट्टी-मीठी चटनी के साथ परोस सकते हैं। आपके दही बड़े बनकर तैयार हो गए है।