Dahi Raita: गर्मी को दूर करना है तो रोजाना लंच में शामिल बूंदी और दही से बना रायता

By Shivam Yadav

April 10, 2025

गर्मी के दिनों में दही से बनी डिश खाने से सेहत अच्छी रहती है इसीलिए आप इन दिनों लंच में दही और बूंदी से बना रायता अपने लंच में शामिल कर सकते हैं। ये आसनी से बनाई जाने वाली डिश है। जानिए इसको बनाने की विधि के बारे में

सामग्री

1 कप                बूंदी 1 कप                दही 1/2 टीस्पून         भुना जीरा पाउडर 1/4 टीस्पून        काला नमक 1/4 टीस्पून        नमक

स्टेप 1

एक कटोरी में बूंदी लें और उसमें थोड़ी सी गर्म पानी डालकर कुछ देर के लिए भिगो दें। इसके बाद पानी निकालकर बूंदी को निचोड़ लें।

स्टेप 2

एक कटोरी में बूंदी लें और उसमें थोड़ी सी गर्म पानी डालकर कुछ देर के लिए भिगो दें। इसके बाद पानी निकालकर बूंदी को निचोड़ लें।

स्टेप 3

अब भिगोई हुई बूंदी को दही में डालकर अच्छे से मिला लें। अगर आपको रायते को पतला रखना है, तो थोड़ा पानी डाल सकते हैं।

स्टेप 4

इस तरह आपका दही रायता बनकर तैयार है, रायते को हरे धनिये से सजा लें। फिर इसे ठंडा करके परोसें।