By Roshni Jaiswal
May 27, 2025
जयपुर घूमने जाए तो वहां के मशहूर प्याज की कचौरी खाए बिना वापस न लौटे। क्योंकि जयपुर के प्याज की कचौरी खाने के बाद आप बाकी कचौरी को खाना भूल जाएंगे।
जयपुर घूमने जाएं तो वहां के मशहूर दाल बाटी चूरमा को जरूर ट्राई करें। दाल बाटी चूरमा खाने के बाद आप इसके स्वाद के दीवाने हो गए।
जयपुर जाए और वहां के घेवर आपने नहीं खाया तो फिर आपने कुछ नहीं खाया। क्योंकि जयपुर की फेमस घेवर खाने में बहुत ही लजीज लगते हैं।
मिर्ची वड़ा जयपुर के एक फेमस डिश में से एक है। इस मिर्ची वड़ा को मिर्ची के अंदर आलू का भरावन भरकर बेसन में डुबोकर फ्राई करके बनाया जाता है।
जयपुर घूमने जाएं तो वहां के मशहूर लस्सी जरूर ट्राई करें। वहां की लजीज लस्सी पीने के बाद आप बाकी जगह की लस्सी पीना भूल जाएंगे।