Aloo chips Recipe: मार्केट जैसे आलू चिप्स खाने का मन है तो इस तरह से घर पर बनाएं

By Shivam Yadav

February 13, 2025

चिप्स तो बच्चों की पहली पसंद होती है, अगर आपके बच्चे भी चिप्स खाने के शौकीन है तो आप उनके लिए घर पर ही मार्केट जैसे चिप्स बना सकते हैं। जानिए आलू चिप्स बनाने की आसान विधि के बारे में

सामग्री

4                       आलू 1 टी स्पून             नमक 1/2 टी स्पून          काली मिर्च पाउडर 1/2 टी स्पून          लाल मिर्च पाउडर 1/2 टी स्पून          चाट मसाला 4 टेबल स्पून         तेल

स्टेप 1

सबसे पहले आलू को छीलकर बहुत पतले स्लाइस में काट लें। स्लाइस को एक कटोरे में पानी में भिगोकर रखें। आलू के स्लाइस को पानी से निकालकर अच्छे से सूखा लें, ताकि तलने के दौरान तेल न फेंके।

स्टेप 2

इसके बाद कढ़ाई में तेल गर्म करें। फिर आलू के स्लाइस को छोटे भागों में डालकर सुनहरा और क्रिस्पी होने तक तलें।

स्टेप 3

जब आलू चिप्स तल जाएं, तो उन्हें किचन पेपर पर निकाल लें। फिर ऊपर से नमक, काली मिर्च, लाल मिर्च पाउडर, और चाट मसाला डालकर अच्छे से मिला लें।

स्टेप 4

अंत में आलू चिप्स को एक सर्विंग प्लेट में डालें और गरमा गरम परोसें। आप इन्हें चाय के साथ भी खा सकते हैं।