Anda Halwa : एक बार खायेंगे अंडे का हलवा, भूल जाएंगे सूजी का हलवा

By Shivam Yadav

February 20, 2025

हलवा तो कई तरह का खाया होगा लेकिन अगर आप अंडे खाने के शौकीन है तो अंडे का हलवा बना सकते है। ये खाने में बहुत स्वादिष्ट है, इसको दूध और घी के साथ बनाया जाता जो सेहत के लिए बहुत लाभदायक होता है। जानिए इसको बनाने की आसान विधि के बारे में

सामग्री

अंडे                        4 दूध                        1 कप चीनी                      1/2 कप घी                          2 टेबलस्पून इलायची पाउडर       1/2 चम्मच पिस्ता

स्टेप 1

सबसे पहले अंडों को अच्छे से फेंट लें ताकि उनमें कोई गांठ न रहे।

स्टेप 2

एक कढ़ाई में घी गर्म करें और उसमें फेंटे हुए अंडे डालें। अंडों को धीमी आंच पर पकाएं और लगातार हिलाते रहें ताकि अंडे झागदार हो जाएं।

स्टेप 3

जब अंडे पक जाएं और हलवा जैसा बन जाए, तो उसमें दूध और चीनी डालकर अच्छे से मिला लें। चीनी पूरी तरह से घुलने तक इसे पकाएं।

स्टेप 4

हलवा गाढ़ा होने के बाद उसमें इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें। अब इसे थोड़ी देर पकने दें। तैयार एग हलवा को कटे हुए बादाम और पिस्ते से सजाएं। फिर गर्मागर्म सर्व करें।