Mathura Street Food : मथुरा और बरसाने की होली खेलने का प्लान है तो जरूर ट्राई करें मथुरा के ये फेमस स्ट्रीट फूड

By Shivam Yadav

March 2, 2025

होली के समय मथुरा में पर्यटकों की संख्या बढ़ जाती है, इस समय अगर आप भी जाना चाहते है तो आप मथुरा के कुछ फेमस स्ट्रीट फूड जरूर ट्राई करें। ये स्ट्रीट फूड आपके मथुरा के सफर को और भी यादगार बना सकते है। जानिए मथुरा के इन 5 स्ट्रीट फूड के बारे में

आलू टिक्की

आलू से बनी टिक्की नॉर्थ इंडिया की फेमस डिश है, लेकिन मथुरा के स्ट्रीट फूड में ये खास महत्त्व रखती है। तो आप मथुरा जाएं तो इसको जरूर ट्राई करें।

मथुरा पेड़े

मथुरा के फेमस पेड़े तो यहां की पहचान है, ऐसे में आप मथुरा जाएं तो इसको जरूर टेस्ट करें। आप बाकी पेड़े के स्वाद भूल जायेंगे।

आलू कुलचा

यह आलू कुलचा मथुरा के स्ट्रीट फूड में काफी फेमस है। यहां लाल गर्म और कुरकुरा कुल्चा स्वादिष्ट चने और चटनी के साथ परोसा जाता है।

समोसा छोले

भारत का एक और विशिष्ट स्ट्रीट फूड समोसा छोले देश के हर शहर में उपलब्ध लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है। अच्छी तरह से पके हुए बन में छोले और चटपटी चटनी भरी जाती है और फिर उसके ऊपर कुछ प्याज डाले जाते हैं।

कुल्फा

कुल्फा, जिसे मटका कुल्फी या फालूदा के नाम से भी जाना जाता है, खोया और दूध के साथ बनाया जाता है और फिर लच्छा से गार्निश किया जाता है।