By Shivam Yadav
January 18, 2025
प्रयागराज का जिक्र हो और अमरूद न आए ऐसा कैसे संभव है, लाल इलाहाबादी अमरूद आपको यहां लगने वाली हर फल की दुकान पर आसानी से मिल जाएंगे।
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर शहरों की चाट में एक अलग ही स्वाद मिलता है। शाम होते ही चाट के ठेलों पर भीड़ जुटनी शुरू हो जाती है, प्रयागराज के घंटाघर के लोकनाथ चाटवाला काफी फेमस है।
कचौड़ी में तरह-तरह की सब्जियों और दालों की स्टफिंग की जाती है, लेकिन प्रयागराज में उड़द दाल की कचौड़ी बहुत फेमस है।
अगर आप मीठा खाने के शौकीन है तो संगम नगरी में आपके लिए कई चीजें है। जिनमें प्रमुख रबड़ी का सेवन करना न भूले।
अगर आप महाकुंभ में नहाने जा रहे है तो वहां की दही जलेबी का स्वाद जरूर लें, ऐसी सर्दी में ये आपके शरीर को फ्रेश कर देगी।