Easy Breakfast Recipes: ऑफिस के लिए हो रही हैं देर तो सिर्फ 5 मिनट में तैयार करें ये 5 इंडियन ब्रेकफास्ट रेसिपी

By Roshni Jaiswal 

August 22, 2025

आजकल की बिजी लाइफस्टाइल में सुबह का नाश्ता बनाने में के लिए बिल्कुल भी समय नहीं मिलता। अगर आपको भी ऑफिस के लिए देर हो रही है या नाश्ता बनाने के लिए समय नहीं बचता तो आप सिर्फ 5 मिनट में ये 5 इंडियन ब्रेकफास्ट रेसिपी तैयार करके खा सकते हैं। तो आईए जानते हैं सिर्फ 5 मिनट में तैयार होने वाले इन 5 इंडियन ब्रेकफास्ट रेसिपीज के बारे में

बेसन चीला

ब्रेकफास्ट में आप सिर्फ 5 मिनट में बेसन का चीला तैयार करके खा सकते हैं। इस चीला को बेसन, प्याज, हरी मिर्च, टमाटर, नमक और तेल के साथ तैयार किया जाता है।

ब्रेड ऑमलेट

सुबह ऑफिस जाने के लिए देर हो रही है तो आप सिर्फ 5 मिनट में ब्रेड और आमलेट से ब्रेड ऑमलेट तैयार करके खा सकते हैं।

दही पोहा

सुबह का नाश्ता बनाने के लिए बहुत कम समय है तो आप सिर्फ 5 मिनट में दही पोहा तैयार करके खा सकते हैं। इस दही पोहा को दही, भींगा हुआ पोहा और चीनी के साथ तैयार किया जाता है।

आटे का मीठा चीला

सिर्फ 5 मिनट में आप सुबह के नाश्ते के लिए आटे का मीठा चीला तैयार करके खा सकते हैं। इस चीला को गेहूं के आटे, चीनी, पानी और घी के साथ तैयार किया जाता है।

वेज सैंडविच

ऑफिस जाने के लिए देर हो रही है तो आपसे 5 मिनट में वेस्ट सैंडविच तैयार कर कर खा सकते हैं। इस सैंडविच को ब्रेड, बटर, नमक, चीज और अपने मनपसंद की वेजिटेबल के साथ तैयार कर सकते हैं।