By Roshni Jaiswal
July 1, 2025
साउथ इंडियन की फेमस मसाला डोसा का हर कोई दीवाना होता है। सांभर और नारियल चटनी के साथ मसाला डोसा खाने में बहुत ही लाजवाब लगता है।
डोसा खाने के शौकीन है तो आप साउथ इंडियन की फेमस मैसूर मसाला डोसा को एक बार जरूर ट्राई करें। मैसूर मसाला डोसा खाने में बहुत ही स्पाइसी और स्वादिष्ट लगता है।
उड़द दाल, चावल, पोहा, मेथी दाना, नमक और तेल के साथ आप साउथ इंडियन की फेमस सेट डोसा बनाकर चटनी के साथ जरूर ट्राई करें।
हरी मूंग दाल, चावल, हरी मिर्च, हरा धनिया, नमक और तेल के साथ आप साउथ इंडियन की फेमस पेसरट्टू डोसा बनाकर सांभर और नारियल पानी के साथ जरूर ट्राई करें।
जब भी आपको डोसा खाने का मन करे तो आप फटाफट चावल का आटा, नमक और तेल से साउथ इंडियन की फेमस नीर डोसा बनाकर खा सकते हैं।