डोसा खाने के शौकीन है तो साउथ इंडियन की Famous इन 5 तरह के Dosa को जरूर करें ट्राई

By Roshni Jaiswal 

July 1, 2025

अगर आप डोसा खाने के शौकीन है तो साउथ इंडियन की फेमस इन 5 तरह के डोसा को जरूर ट्राई करें। ये डोसा खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं। इन डोसा को आप आसानी से घर पर बनाकर खा सकते हैं। तो आईए जानते हैं साउथ इंडियन की फेमस इन 5 तरह के डोसा के बारे में

मसाला डोसा

साउथ इंडियन की फेमस मसाला डोसा का हर कोई दीवाना होता है। सांभर और नारियल चटनी के साथ मसाला डोसा खाने में बहुत ही लाजवाब लगता है।

मैसूर मसाला डोसा

डोसा खाने के शौकीन है तो आप साउथ इंडियन की फेमस मैसूर मसाला डोसा को एक बार जरूर ट्राई करें। मैसूर मसाला डोसा खाने में बहुत ही स्पाइसी और स्वादिष्ट लगता है।

सेट डोसा

उड़द दाल, चावल, पोहा, मेथी दाना, नमक और तेल के साथ आप साउथ इंडियन की फेमस सेट डोसा बनाकर चटनी के साथ जरूर ट्राई करें।

पेसरट्टू डोसा

हरी मूंग दाल, चावल, हरी मिर्च, हरा धनिया, नमक और तेल के साथ आप साउथ इंडियन की फेमस पेसरट्टू डोसा बनाकर सांभर और नारियल पानी के साथ जरूर ट्राई करें।

नीर डोसा

जब भी आपको डोसा खाने का मन करे तो आप फटाफट चावल का आटा, नमक और तेल से साउथ इंडियन की फेमस नीर डोसा बनाकर खा सकते हैं।