By Shivam Yadav
April 30, 2025
चाय पत्ती 1 टी स्पून चीनी 2 टी स्पून नींबू का रस ½ टेबल स्पून इलायची पाउडर ⅓ टेबल स्पून नींबू ¼ (बारीक कटा)
एक बड़े बर्तन में 3 कप पानी डालकर, उसको हल्की आंच पर उबलने के लिए रख दें।
जब पानी में उबाल आ जाए तब चाय पत्ती, चीनी और इलायची डालें। अब 5 मिनट तक उसको उबाल लें
इसको एक कप में छानकर रख लें। थोड़ी ठंडी होने पर 1 घंटे के लिए इसको फ्रिज में रख दें ।
अब चाय को फ्रिज से निकाले और उसमें नींबू का रस मिलाएं। अब किसी अन्य गिलास में 4 बर्फ के टुकड़े डालकर उसमे चाय को डालें। आपकी आइस टी बनकर तैयार है।