By Roshni Jaiswal
January 25, 2025
आपका भी ओट्स मिल्क से मन ऊब गया है तो आप ओट्स का चीला बनाकर जरूर ट्राई करें। ओट्स चीला खाने में बहुत ही हेल्दी और टेस्टी होता है।
ओट्स मिल्क की जगह आप ओट्स का उपमा बनाकर खा सकते हैं। ओट्स उपमा को आप आसानी से घर पर बना सकते हैं और ये उपमा आपको बहुत पसंद आएंगे।
नाश्ते में ओट्स मिल्क की जगह आप ओट्स का डोसा बनाकर खा सकते हैं। ओट्स डोसा को आप इंस्टेंट बना सकते हैं। यह खाने में बहुत ही हेल्दी और टेस्टी होता है।
स्नैक्स में आपको कुछ चटपटा और हेल्दी खाने का मन करे तो आप ओट्स की टिक्की बनाकर गरमा गरम चाय के साथ खा सकते हैं।
चावल, रवा और रागी की इडली के बजाय आप ओट्स की इडली बनाकर जरूर ट्राई करें। अगर आप अपना वजन कंट्रोल कर रहे हैं तो अपनी डाइट में ओट्स इडली को शामिल कर सकते हैं।