Shivaratri Recipes South Indian: बार-बार एक ही फलाहार खाकर हो गए हैं बोर तो ट्राई करें ये 5 साउथ इंडियन रेसिपीज

By Roshni Jaiswal 

February 26, 2025

आज शिवरात्रि है और आज के दिन प्रभु शिव जी को प्रसन्न करने के लिए लोग आराधना और व्रत करते हैं। अगर आप भी महाशिवरात्रि का व्रत कर रहे हैं और व्रत में बार-बार एक ही फलाहार खाकर बोर हो गए हैं तो आप व्रत में इन 5 साउथ इंडियन रेसिपीज को जरूर ट्राई करें। ये साउथ इंडियन रेसिपीज फलाहार के लिए बेस्ट हैं। तो आईए जानते हैं व्रत में खाएं जाने वाले इन 5 साउथ इंडियन रेसिपीज के बारे में

कुट्टू के आटे का डोसा

महाशिवरात्रि व्रत के दौरान कुट्टू के आटे का डोसा बनाकर खा सकते हैं। कुट्टू के आटे का डोसा खाने में बहुत ही क्रिस्पी और स्वादिष्ट होता है।

साबूदाना वड़ा

महाशिवरात्रि व्रत के दौरान आप गरमा गरम चाय के साथ साबूदाना वड़ा बनाकर फलाहार में खा सकते हैं।

समा के चावल का उपमा

व्रत में बार-बार एक ही फलाहार खाकर आप बोर हो गए हैं तो आप समा के चावल का उपमा बनाकर फलाहार में खा सकते हैं।

काशी हलवा

कद्दू से बनने वाला कर्नाटक का पारंपरिक काशी का हलवा बनाकर आप महाशिवरात्रि व्रत के दौरान फलाहार में खा सकते हैं।

साबूदाना इडली

साउथ इंडियन की फेमस इडली बनाकर शिवरात्रि व्रत में खा सकते हैं। चावल की जगह साबूदाने के इडली बनाकर फलाहार में खा सकते हैं।