Sabudana Idli: सूजी-चावल की इडली खाकर ऊब गया है मन तो इस बार बनाएं साबूदाने की इडली

By Roshni Jaiswal 

January 31, 2025

सूजी चावल की इडली खाकर आपका भी मन ऊब गया है तो आप इस बार साबूदाने की इडली बनाकर जरूर ट्राई करें। साबूदाने की इडली खाने में सूजी और चावल की इडली से भी ज्यादा टेस्टी और हेल्दी होती है। इस इडली को आप आसानी से घर पर बना सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं साबूदाने की इडली बनाने की देसी रेसिपी के बारे में

सामग्री

200 ग्राम साबूदाना 200 ग्राम दही एक चुटकी बेकिंग सोडा 1 टीस्पून ईनो स्वादानुसार नमक 3 टेबलस्पून तेल

स्टेप 1

सबसे पहले साबूदाने को दही में भिगोकर रातभर रख दें। फिर सुबह में भींगे हुए साबूदाने को दही के साथ पीस लें।

स्टेप 2

अब बैटर में जरूरत अनुसार पानी डालकर मिला लें। फिर इसमें ईनो, बेकिंग सोडा और स्वादानुसार नमक डालकर सभी को अच्छी तरह से मिला लें।

स्टेप 3

इसके बाद इडली बनाने वाले स्टैंड में तेल लगाकर उसमे तैयार इडली के बैटर को डालकर स्टीम कर लें। जब इडली अच्छे से स्टीम हो जाए और पक जाए तो गैस को बंद कर दें।

स्टेप 4

अब आपका साबूदाने की इडली बनकर तैयार है। इसे सांभर और नारियल की चटनी के साथ सर्व करें।