Sattu ki Kachori: सत्तू का पराठा खाकर हो गए हैं बोर तो एक बार ट्राई करें सत्तू की कचौरी, नोट करें रेसिपी

By Roshni Jaiswal 

April 7, 2025

आप भी सत्तू का पराठा खाकर बोर हो गए हैं तो आप एक बार सत्तू की कचौरी बनाकर जरूर ट्राई करें। सत्तू की कचौरी खाने में बहुत ही खास्तेदार और स्वादिष्ट होती है। इस कचौरी को खाने के बाद आप इसे बार-बार बनाकर खाएंगे। तो आईए जानते हैं सत्तू की कचौरी बनाने की इस आसान रेसिपी के बारे में

सामग्री

सामग्री 2 कप मैदा 1 कप आटा 4 टेबलस्पून देसी घी 1 टीस्पून अजवाइन स्वादानुसार नमक

सत्तू स्टफिंग के लिए

2 कप चने का सत्तू 6 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई) 4 प्याज (कद्दूकस किया) 2 टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट 1 टीस्पून अजवाइन 1/2 टीस्पून कलौंची 1 टीस्पून हल्दी पाउडर 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर 1 टीस्पून गरम मसाला 2 चम्मच नींबू का रस स्वादानुसार नमक तलने के लिए सरसों तेल

स्टेप 1

सबसे पहले एक बड़े बर्तन में मैदा, आटा, अजवाइन, देसी घी और स्वादानुसार नमक डालकर सभी को अच्छी तरह मिला लें।

स्टेप 2

अब इस आटे में जरूरत अनुसार पानी डालकर सख्त आटा गूंथ लें। फिर इस गूंथें हुए आटे को एक कपड़े से ढककर 10 मिनट के लिए अलग रख दें।

स्टेप 3

इसके बाद गैस पर एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें। तेल अच्छे से गर्म हो जाए तो इसमें हरी मिर्च, अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर भूनें। फिर इसमें कद्दूकस किया प्याज डालकर हल्का सुनहरा होने तक भून लें।

स्टेप 4

जब प्याज हल्का सुनहरा भून जाए तो इसमें अजवाइन और कलौंजी डालकर भूनें। फिर इसमें सत्तू डालकर सभी को अच्छी तरह से मिलाते हुए भून लें।

स्टेप 5

अब इसमें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, स्वादानुसार नमक और नींबू का रस डालकर सभी को अच्छी तरह मिला लें। जब सत्तू की स्टाफिंग अच्छी तरह से भून जाए तो गैस बंद कर दें।

स्टेप 6

इसके बाद गूंथें हुए आटे को एक बार गूंथ लें। फिर इस आटे की लोइयां बना लें और एक एक लोई के अंदर सत्तू की स्टाफिंग भरकर इसे बंद कर दें। फिर इसे कचौरी की आकार में चपटा बना लें।

स्टेप 7

अब गैस पर एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें। तेल अच्छे से गर्म हो जाए तो उसमें कचौरी डालकर तलें। जब कचौरी क्रिस्पी और सुनहरा भूरा तल जाए तो इसे एक प्लेट में निकाल लें।

स्टेप 8

अब आपका खास्तेदार सत्तू की कचौरी बनकर तैयार है। इसे सब्जी और चटनी के साथ गरमा गरम सर्व करें।