Bajre ki Roti: साधारण रोटी खाकर हो गए हैं बोर तो जरूर ट्राई करें बाजरे की रोटी, नोट करें रेसिपी

By Roshni Jaiswal 

May 2 2025

क्या आप भी साधारण रोटी खाकर बोर हो गए हैं? अगर हां, तो आप साधारण रोटी की जगह बाजरे के आटे की रोटी बनाकर जरूर ट्राई करें। बाजरे की रोटी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और सेहत से भरपूर होती है। तो आईए जानते हैं बाजरे की रोटी बनाने की रेसिपी के बारे में

सामग्री

1 कप बाजरे का आटा गर्म पानी स्वादानुसार या थोड़ा सा नमक देसी घी

स्टेप 1

सबसे पहले एक बड़े कटोरे में बाजरे का आटा और स्वादानुसार नमक डालकर इसे अच्छी तरह मिला लें।

स्टेप 2

अब इस आटे में थोड़ा-थोड़ा गर्म पानी डालकर गूंथ लें। ध्यान रहे आटा न ज्यादा मुलायम हो और न ही ज्यादा सख्त।

स्टेप 3

इसके बाद इस आटे की लोई बना लें और इस लोई को सूखा आटा में लगाकर पतला बेल लें। ध्यान रहे लोई को हल्की हाथों से बेलना है, नहीं तो रोटी फट जाएगी।

स्टेप 4

अब गैस पर एक तवा गर्म करें। तवा अच्छे से गर्म हो जाए तो उस पर रोटी डालकर दोनों तरफ से पलट कर सेंक लें।

स्टेप 5

जब रोटी दोनों तरफ से सिक जाए तो इसे गैस की आंच पर दोनों तरफ से पलट कर करारा होने तक सेंक लें और इसके ऊपर देसी घी लगा लें।

स्टेप 6

अब आपका बाजरे का रोटी बनकर तैयार है। इसे सब्जी और गुड़ के साथ गरमा गरम सर्व करें।