Khoya Gujiya Recipe: गुजिया के बिना अधूरी होती है होली, इस रेसिपी से बनाएं हलवाई जैसी खोया गुजिया

By Roshni Jaiswal 

March 4, 2025

14 मार्च को होली है और होली की तैयारी देशभर से लेकर हर घर में जोरों शोरों से चल रही है। अगर आप भी इस होली पर मीठे में खोया गुजिया बनाने का सोच रहे हैं तो आप इस रेसिपी से हलवाई जैसी खोया गुजिया बना सकते हैं। यह खोया गुजिया घरवालों से लेकर मेहमानों को बहुत पसंद आएगा। तो चलिए हम आपको बताते हैं हलवाई जैसी खोया गुजिया बनाने की रेसिपी के बारे में

सामग्री

500 ग्राम मावा 4 कप मैदा 5 टेबलस्पून देसी घी 2 कप या स्वादानुसार चीनी का पाउडर 20 बादाम (बारीक कटे हुए) 20 काजू (बारीक कटे हुए) 30 किशमिश 2 टीस्पून इलायची पाउडर तलने के लिए रिफाइंड तेल या घी

स्टेप 1

सबसे पहले गैस पर एक कढ़ाई में खोया को डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक हल्का भून लें। फिर खोया को एक प्लेट में निकाल कर ठंडा कर लें।

स्टेप 2

जब खोया ठंडा हो जाए तो इसमें चीनी का पाउडर, बादाम, काजू, किशमिश और इलायची पाउडर डालकर सभी को अच्छी तरह से मिला लें।

स्टेप 3

अब एक बड़े बर्तन में मैदा को छान लें। फिर इस मैदा में 5 बड़े चम्मच देसी घी डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। फिर इस मैदे में गुनगुने पानी डालकर मुलायम आटा गूंथ लें और इसे किसी सूती कपड़े से ढककर 20 मिनट तक रख दें।

स्टेप 4

इसके बाद इस गूंथें हुए आटे की छोटी-छोटी लोई बना लें और इस लोई को पूरी की आकार में गोल और पतला बेल लें। अब पूरी को गुजिया के सांचे में रखे और इसके बीच में एक चम्मच मावा की भरावन भरकर सांचे को बंद कर दें।

स्टेप 5

इसके बाद एक कटोरी में 4 चम्मच पानी और 2 चम्मच मैदा डालकर घोल बना लें। ध्यान रहे गुजिया बनाते समय इस घोल को गुजिया के किनारे में लगाकर फिर सांचे को बंद करना है। इससे गुजिया नहीं फटेगी ।

स्टेप 6

अब मीडियम आंच गैस पर एक कढ़ाई में घी डालकर गर्म करें। घी अच्छे से गर्म हो जाए तो उसमें तैयार गुजिया डालकर सुनहरा भूरा और क्रिस्पी होने तक फ्राई कर लें।

स्टेप 7

जब गुजिया क्रिस्पी फ्राई हो जाए तो इसे एक प्लेट में निकाल लें। अब आपका हलवाई जैसी गुजिया बनकर तैयार है। इसे होली के दिन घर आए मेहमानों को सर्व करें।