Corn Snacks: भुट्टे से बने ये 5 स्नैक्स खाने में लगते हैं काफी टेस्टी, बच्चों से लेकर बड़ों तक सबके बन जाएंगे फेवरेट

By Roshni Jaiswal 

August 11, 2025

बारिश के मौसम में भुट्टा खाने का मजा ही अलग होता है। ऐसे में, आप भुट्टे से ये 5 स्नैक्स बनाकर जरूर ट्राई करें। क्योंकि भुट्टे से बने ये स्नैक्स खाने में काफी टेस्टी लगते हैं। भुट्टे से बने ये स्नैक्स बच्चों से लेकर बड़ों तक सबके फेवरेट बन जाएंगे। तो आईए जानते हैं भुट्टे से बनने वाले इन 5 टेस्टी स्नैक्स के बारे में

क्रिस्पी कॉर्न

भुट्टे से आप क्रिस्पी स्नैक्स बनाकर जरूर ट्राई करें। भुट्टे से बने क्रिस्पी कॉर्न खाने में बहुत ही कुरकुरे और चटपटे लगते हैं।

कॉर्न पकोड़ा

आलू, पनीर के पकोड़े छोड़िए, गरमा गरम चाय के साथ आप कॉर्न के कुरकुरे पकोड़े बनाकर जरूर ट्राई करें।

तंदूरी भुट्टा

बारिश के मौसम में आप तंदूरी भुट्टा का मजा ले सकते हैं। तंदूरी भुट्टा खाने में बहुत ही लाजवाब लगता है।

आलू कार्न कटलेट

बारिश के मौसम में गरमा गरम चाय के साथ आप आलू कार्न कटलेट का मजा ले सकते हैं। आलू कार्न कटलेट खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है।

स्वीट कॉर्न चाट

भुट्टे से आप स्वीट कॉर्न चाट बनाकर जरूर ट्राई करें। स्वीट कॉर्न चाट खाने में बहुत ही चटपटे और स्वादिष्ट लगते हैं।