Moong Dal Sambar: कभी खाया है मूंग दाल सांभर? आज ही ट्राई करें इस स्पेशल सांभर की रेसिपी

By Roshni Jaiswal 

February 24, 2025

क्या आपने कभी मूंग दाल का सांभर खाया है? अगर नहीं, तो आप आज ही इस स्पेशल सांभर को बनाकर जरूर ट्राई करें। मूंग दाल सांभर खाने में बहुत ही हेल्दी और टेस्टी होता है। इसे आप आसानी से घर पर तैयार कर सकते हैं और डोसा, इडली के साथ खा सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं मूंग दाल सांभर बनाने की इस स्पेशल रेसिपी के बारे में

सामग्री

1 कप मूंग दाल 4 हरी मिर्च (कटा हुआ) 2 प्याज (कटा हुआ) 2 आलू (बारीक कटा हुआ) 1 बैंगन (कटा हुआ) 2 टमाटर (बारीक कटा हुआ) 1 गाजर (बारीक कटा हुआ) 2 बड़े चम्मच धनिया पत्ता कटा हुआ एक चुटकी हींग 1 चम्मच राई 8 करी पत्ता 2 सूखी लाल मिर्च 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर 1 चम्मच सांबर पाउडर 2 बड़ा चम्मच इमली के गुदे का रस स्वादानुसार नमक तेल

स्टेप 1

सबसे पहले मूंग दाल को अच्छी तरह से धो लें। फिर एक प्रेशर कुकर में दाल, पानी और थोड़ा नमक डालकर 3 सिटी लगाकर पका लें। जब दाल पक जाए तो इसे मैश करके एक तरफ रख दें।

स्टेप 2

अब गैस पर एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म हो जाए तेल अच्छे से गर्म हो जाए तो इसमें हिंग, राई, करी पत्ता और सूखा लाल मिर्च डालकर भून लें।

स्टेप 3

जब राई चटकने लगे तो इसमें हरी मिर्च डालकर भून लें। फिर इसमें प्याज डालकर पारदर्शी होने तक भून लें। फिर इसमें सारी सब्जियां और स्वादानुसार नमक डालकर मिला लें और 2 मिनट तक मीडियम आंच पर इसे भून लें।

स्टेप 4

जब सब्जियां भून जाए तो इसमें हल्दी पाउडर और सांभर मसाला डालकर अच्छी तरह भून लें। अब इसमें मूंग दाल डालकर अच्छी तरह मिला लें। फिर इसमें इमली के गुदे का रस और जरूरत अनुसार पानी डालकर इसे पकाएं।

स्टेप 5

जब सांभर में उबाल आने लगे और सांभर पक कर गाढ़ा हो जाए तो इसमें हरा धनिया डालकर मिला लें और गैस को बंद कर दें। अब आपका मूंग दाल का सांभर बनकर तैयार है। इसे डोसा और इडली के साथ सर्व करें।