By Roshni Jaiswal
June 10, 2025
आप करेले का भरवा बनाकर जरूर ट्राई करें। भरवा करेला खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है। यह सभी आपको बहुत पसंद आएगा।
आलू का चिप्स छोड़िए और करेले से कुरकुरे चिप्स बनाकर जरूर ट्राई करें। करेले से बने ये चिप्स खाने में बहुत ही टेस्टी लगते हैं।
करेला से आप क्रिस्पी करेला बनाकर बनाकर जरूर ट्राई करें। क्रिस्पी करेला खाने में बिल्कुल भी कड़वा नहीं लगता है।
करेले का भुजिया बनाकर आप रोटी और परांठा के साथ खा सकते हैं। करेला भुजिया आपको स्वाद में कड़वा नहीं बल्कि बहुत ही स्वादिष्ट लगेगा।
आलू दम तो आपने बहुत खाया होगा, लेकिन इस बार आप करेला दम बनाकर जरूर ट्राई करें। करेला दम आपको बहुत पसंद आएगा।