Pudina Chutney for Sandwich: कुरकुरे सैंडविच के साथ इस चटपटी पुदीने की चटनी का लें मजा

By Roshni Jaiswal 

April 7, 2025

अगर ब्रेकफास्ट या स्नैक्स में सैंडविच बना रहे हैं तो आप कुरकुरे सैंडविच के साथ इस चटपटी पुदीने की चटनी का मजा ले सकते हैं। जी हां, आप इस स्पेशल रेसिपी से चटपटी पुदीने की चटनी बना सकते हैं और कुरकुरे सैंडविच के साथ इसके स्वाद का लुप्त उठा सकते हैं। तो आईए जानते हैं पुदीने की चटनी बनाने की इस स्पेशल रेसिपी के बारे में

सामग्री

1/2 कप पुदीने की पत्ती 4 हरी मिर्च 1/2 इंच अदरक 6 लहसुन की कलियां 1 टीस्पून नींबू का रस स्वादानुसार नमक 1/2 टीस्पून सरसों का तेल

स्टेप 1

सबसे पहले पुदीने की पत्ती को पानी से अच्छे से धो लें। फिर एक मिक्सी जार में पुदीने की पत्ती, हरी मिर्च, अदरक और लहसुन को डालकर अच्छी तरह से पीस लें।

स्टेप 2

फिर जरूरत पड़ने पर चटनी में थोड़ा सा पानी भी डालकर पीस सकते हैं। जब चटनी अच्छी तरह से पीस जाए तो इसे एक कटोरी में निकाल लें।

स्टेप 3

अब चटनी में नींबू का रस, स्वादानुसार नमक और सरसों का तेल डालें और इसे अच्छी तरह से मिला लें।

स्टेप 4

अब आपका चटपटी पुदीने की चटनी बनकर तैयार है। इसे कुरकुरे सैंडविच के साथ सर्व करें।