Tomato Upma: इस बदलते मौसम का आनंद लीजिए टमाटर उपमा की परफेक्ट डिश के साथ

By Shivam Yadav

March 1, 2025

उपमा अब पूरे देश में पसंद की जाने वाली डिश है इसको पसंद करने वाले इसे किसी भी समय ट्राई कर सकते है। इस बदलते मौसम में ये डिश आपको खूब पसंद आने वाली है जानिए इसको बनाने की आसान विधि के बारे में

सामग्री

सूजी                3 कप टमाटर              2 प्याज               1 चना दाल          1 टेबल स्पून उड़द दाल         1 टेबल स्पून मिर्च पाउडर       ½ टी स्पून राई                  ½ टेबल स्पून हरा धनिया         1 टेबल स्पून मूंगफली            ⅓ कप नमक               स्वादानुसार तेल                 1 टेबल स्पून

स्टेप 1

सबसे पहले सूजी को  रोस्ट कर ले उसके बाद कढ़ाई में तेल डालकर मूंगफली को भी फ्राई कर लें। एक मिक्सी में टमाटर को पीस कर उसका पेस्ट बना लें।

स्टेप 2

अब उसी तेल में चना और उड़द की दाल को सुनहरा होने तक फ्राई करें।अब मूंगफली, चना और उड़द दाल को कढ़ाई से निकालकर एक प्लेट में रख लें।

स्टेप 3

अब इस कढ़ाई में राई और महीन कटे प्याज़ को डालकर फ्राई कर लें अब टमाटर का पेस्ट डाले और नमक, लाल मिर्च पाउडर को डालकर थोड़ी देर भून लें और अब इस मिश्रण में रोस्टेड सूजी डाल दें।

स्टेप 4

अब इसको लगातार चलाते हुए गाढा होने तक पकाये उसके बाद इसमें रोस्टेड मूंगफली, चना दाल और उड़द डाले और उपमा में मिला दे। आपका टोमैटो उपमा बनकर तैयार है आप इसे सर्व कर सकते है।