By Roshni Jaiswal
February 1, 2025
इस वीकेंड चाय के साथ आप गरमा गरम हरे मटर के पकोड़े बनाकर खा सकते हैं। हरे मटर के पकोड़े खाने में बहुत ही चटपटे और क्रिस्पी लगते हैं।
इस वीकेंड चाय के साथ आप चटपटे और कुरकुरे चने दाल के पकोड़े का मजा ले सकते हैं। चने दाल के पकोड़े वीकेंड चाय के मजा को दोगुना कर देंगे।
वीकेंड चाय के साथ स्नैक्स में कुछ चटपटा खाने का मन करे तो आप पनीर पकोड़ा बनाकर खा सकते हैं। पनीर पकोड़ा सभी बड़ी चाव खाते हैं।
इस वीकेंड चटपटे और कुरकुरे कॉर्न पकोड़ा बनाकर आप गरमा गरम चाय के साथ इसके स्वाद का लुप्त उठा सकते हैं।
इस वीकेंड चाय के साथ आप पालक पकोड़े मजा भी ले सकते हैं। पालक पकोड़े खाने में बहुत ही चटपटे और स्वादिष्ट लगते हैं।