Punjabi Mathri Recipe: इस होली पर लगाएं पंजाबी मठरी के स्वाद का जायका, सब पूछेंगे सीक्रेट रेसिपी

By Roshni Jaiswal 

March 3, 2025

देशभर में होली की तैयारी जोरों चोरों से चल रही है। 14 मार्च को होली है और होली के खास मौके पर हर घर में तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं। आप भी इस होली पर पंजाबी मठरी के स्वाद का जायका लगा सकते हैं। जी हां, इस होली पर घर आए मेहमानों को आप पंजाबी मठरी बनाकर खिला सकते हैं। इसे खाने के बाद सब आपसे सीक्रेट रेसिपी के बारे में पूछेंगे। तो आईए जानते हैं पंजाबी मठरी बनाने की सीक्रेट रेसिपी के बारे में

सामग्री

1 कप मैदा 1/4 कप गेहूं का आटा 1 चम्मच कसूरी मेथी एक चुटकी हींग 1 चम्मच अजवाइन 1/2 छोटा चम्मच जीरा 1 चम्मच काली मिर्च (दरदरी पीसी) एक चुटकी बेकिंग सोडा स्वादानुसार नमक तलने के लिए तेल

स्टेप 1

सबसे पहले एक बड़े बर्तन में मैदा, गेहूं का आटा, हींग, अजवाइन, जीरा, कसूरी मेथी, काली मिर्च, बेकिंग सोडा, स्वादानुसार नमक और थोड़ा सा तेल डालकर सभी को अच्छी तरह मिला लें।

स्टेप 2

अब इस आटे में थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए आटे को सख्त गूंथ लें। फिर इस गूंथें हुए आटे को 20 मिनट के लिए ढककर अलग रख दें।

स्टेप 3

20 मिनट के बाद गूंथें हुए आटे को एक बार और अच्छी तरह मिला लें। फिर इस आटे की छोटी-छोटी लोइयां बना लें। अब एक एक लोई को उठाकर हथेली पर रखकर थोड़ा चिपटा दबाकर चाकू से छेद करके प्लेट में रखते खाएं।

स्टेप 4

अब गैस पर एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें। तेल अच्छे से गर्म हो जाए तो उसमें मठरी डालकर धीमी आंच पर गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें। जब मठरी क्रिस्पी और गोल्डन ब्राउन फ्राई हो जाए इसे एक प्लेट में निकाल लें।

स्टेप 5

इसी तरह बाकी सारी मठरी को फ्राई कर लें। अब आपका पंजाबी मठरी बनकर तैयार है। इसे गरमा गरम चाय के साथ सर्व करें l