Podo Pitha: घर पर आनंद लें जगन्नाथ जी को चढ़ाया जाने वाला पोदो पीठा महाप्रसाद का

By Shivam Yadav 

August 13, 2025

पोडो पीठा का नाम सुनते ही जगन्नाथ जी के महाप्रसाद की याद आती है, आप भी उड़ीसा की इस फेमस और टेस्टी डिश का स्वाद घर पर ही ले सकते है। यह चावल से बना एक प्रकार का केक होता है, जो महाप्रभु को भोग में चढ़ाया जाता है। तो जानिए इस महाप्रसाद बनाने की विधि के बारे में

सामग्री

150 ग्राम              काले चने 300 ग्राम              चौला चावल 1 टी स्पून              इलायची पाउडर 1 टी स्पून              काली मिर्च पाउडर 1 टेबल स्पून          कटा हुआ अदरक 10-15                 काजू (तले हुए) ½                       कसा हुआ नारियल 100 ग्राम              गुड़ स्वादानुसार            नमक 2 टेबल स्पून          घी

स्टेप 1

इसको बनाने के लिए काले चने और चावल को 2 घंटे के लिए भिगोएँ। काले चने को ब्लेंडर में डालकर पीस लें और एक कटोरे में निकाल लें। इसमें थोड़ा पानी डालकर चिकना घोल तैयार कर लें।

स्टेप 2

अब चावल को अलग से थोड़े पानी के साथ मिलाकर मोटा मिश्रण बना लें। दोनों मिश्रणों को मिलाएं और रात भर के लिए रख दें।

स्टेप 3

इसमें इलायची पाउडर, काली मिर्च पाउडर, अदरक, तले हुए काजू, आधा कप कसा हुआ नारियल, आधा कप गुड़, एक चुटकी नमक, पानी डालकर अच्छी तरह मिला लें।

स्टेप 4

इसके ऊपर कटे हुए नारियल के टुकड़े और तले हुए काजू डालें। पोडू पीठा को पहले से गरम ओवन में बेक करें। पोडो पिठा को प्लेट में निकाल लें और ठंडा होने पर सर्व करें।