White Sause Pasta: चीजी और क्रीमी इटालियन व्हाइट सॉस पास्ता का मजा लें अब अपनी ही किचन में

By Shivam Yadav

August 17, 2025

इस वीकेंड को बनाए और भी स्पेशल और घर पर बनाएं बच्चों का फेवरेट इटालियन व्हाइट सॉस पास्ता। वैसे तो बच्चों को रेस्टोरेंट वाला व्हाइट सॉस पास्ता पसंद है लेकिन आप रेस्टोरेंट वाला स्वाद घर पर भी दे सकते है। तो जानिए इसको बनाने की आसान विधि के बारे में

सामग्री

पास्ता              1 कप (उबला हुआ) मक्खन             2 टेबल स्पून मैदा                 2 टेबल स्पून दूध                  2 कप चीज़               1/2 कप नमक               स्वादानुसार काली मिर्च         5 दाने उबली सब्जियाँ

स्टेप 1

सबसे पहले एक बर्तन में पानी उबालें, उसमें थोड़ा नमक और तेल डालें। फिर पास्ता डालकर उबालें और छान लें।

स्टेप 2

एक कढ़ाई में मक्खन गरम करें, उसमें मैदा डालकर धीमी आंच पर भूनें। फिर धीरे-धीरे दूध डालते हुए लगातार चलाएं ताकि गुठलियाँ न बनें।

स्टेप 3

अब सॉस को धीमी आंच पर 5 मिनट तक पकाएँ जब तक वह गाढ़ा हो जाए। इसमें नमक, काली मिर्च और कद्दूकस किया हुआ चीज़ मिलाएँ।

स्टेप 4

अब इसमें उबली हुई सब्जियाँ और उबला पास्ता डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। पास्ता को कुछ देर तक पकाएं, फिर गरमागरम वाइट सॉस पास्ता को हरे धनिए या ऑरेगैनो से गार्निश करके सर्व करें।