Imli ki Chatni Recipe in Hindi: खट्टी मीठी इमली की चटनी के साथ किसी भी चटपटे स्नैक्स का बढ़ाएं स्वाद

By Roshni Jaiswal 

March 20, 2025

खट्टी मीठी इमली की चटनी किसी भी चटपटे स्नैक्स के स्वाद को बढ़ा देती है। अगर आप भी चटपटे स्नैक्स बना रहे हैं तो आप इसके साथ ये खट्टी मीठी इमली की चटनी बना सकते हैं। ये खट्टी मीठी इमली की चटनी सभी को बहुत पसंद आएगी। तो आईए जानते हैं खट्टी मीठी इमली की चटनी बनाने की रेसिपी के बारे में

सामग्री

250ग्राम इमली का गूदा 300ग्राम गुड़ (छोटे टुकड़ों) 100ग्राम चीनी एक चुटकी हींग 1 टीस्पून जीरा 1 टीस्पून सौंफ 1 टीस्पून काली मिर्च 1/2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर स्वादानुसार नमक 1 टेबलस्पून देसी घी

स्टेप 1

सबसे पहले एक कटोरा में गर्म पानी डालें। फिर इसमें इमली का गूदा डालकर अच्छी तरह से भिगोकर रख दें।

स्टेप 2

अब गैस पर एक पैन में सौंफ, जीरा और काली मिर्च डालकर भून लें। फिर इसे ठंडा करके एक मिक्सी जार में डालकर पाउडर बना लें।

स्टेप 3

जब इमली का गुदा अच्छी तरह से फूल जाए तो इसे उसी पानी में मसल लें। फिर इसे एक छननी से छानकर इसका सारा बीज निकल जाए।

स्टेप 4

अब मध्यम आंच गैस पर एक कढ़ाई में 1 बड़े चम्मच घी डालकर गर्म करें। घी अच्छे से गर्म हो जाए तो इसमें हींग डालकर भूनें। फिर इसमें तुरंत एक कप पानी डालकर मिलाएं।

स्टेप 5

अब इसमें गुड़ का टुकड़ा और चीनी डालकर अच्छी तरह मिला लें। फिर इसमें इमली का मसला गूदा डालकर अच्छी तरह से पका लें।

स्टेप 6

इमली का गूदा अच्छी तरह से पक जाए तो इसमें सौंफ, जीरा और काली मिर्च का बना पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और स्वादानुसार नमक डालकर इसे चलाते हुए अच्छी तरह से पका लें।

स्टेप 7

जब चटनी में 3 बार उबाल आ जाए और पक जाए गैस बंद को कर दें। अब आपका खट्टी मीठी इमली की चटनी बनकर तैयार है। इसे चटपटे स्नैक्स के साथ सर्व करें।