Raw Mango Mint Chutney: कच्चे आम और पुदीने से बनी इस चटपटी चटनी से बढ़ाएं किसी भी फीके खाने का स्वाद

By Roshni Jaiswal 

May 21, 2025

कच्चे आम और पुदीने की चटनी खाने में बहुत ही चटपटी और स्वादिष्ट लगती है। आप भी अपने फीके खाने का स्वाद कच्चे आम और पुदीने से बनी इस चटपटी चटनी के साथ बढ़ा सकते हैं। यह चटनी खाने में स्वाद और सेहत दोनों से भरपूर होती है। तो आईए जानते हैं कच्चे आम और पुदीने की इस चटपटी बनाने की आसान रेसिपी के बारे में

सामग्री

1/2 कप कच्चे आम 1/2 कप पुदीने की पत्तियां 3 हरी मिर्च 1/4 इंच अदरक 5 लहसुन कलियां स्वादानुसार नमक 1/4 टीस्पून सरसों का तेल

स्टेप 1

सबसे पहले कच्चे आम को अच्छी तरह से छिलकर धो लें और फिर इसे छोटे टुकड़ों में काट लें। इसके बाद पुदीने की पत्तियों को पानी से अच्‍छी तरह से धोकर तोड़ लें।

स्टेप 2

अब एक मिक्सी जार में कटे हुए कच्चे आम, पुदीने की पत्तियां, अदरक, हरी मिर्च और लहसुन डालकर महीन पीस लें। आप चाहे तो थोड़ा सा पानी चटनी में डालकर पीस सकते हैं।

स्टेप 3

चटनी अच्छी तरह से महीन पीस जाए तो एक कटोरी में निकाल लें। फिर इसमें स्वादानुसार नमक और तेल डालकर मिला लें।

स्टेप 4

अब आपका कच्चे आम और पुदीने की चटपटी चटनी बनकर तैयार है। इसे पराठें, पकोड़े और अन्य खाने के साथ सर्व करें।