Sawan Somvar Vrat: सावन सोमवारी व्रत के दौरान फलाहार में खाएं ये 5 चीजें, शरीर रहेगा एनर्जी से भरपूर

By Roshni Jaiswal 

July 14, 2025

आज सावन का पहला सोमवारी व्रत है। अगर आप भी महादेव को प्रसन्न करने के लिए सावन सोमवारी व्रत रखे हुए हैं तो व्रत के दौरान आप फलाहार में ये 5 चीजें खा सकते हैं। इन 5 चीजों को खाने से शरीर एनर्जी से भरपूर रहेगा। तो आईए जानते हैं व्रत के दौरान फलाहार में खाए जाने वाले इन 5 चीजों के बारे में

साबूदाने की खीर

सावन सोमवारी व्रत के दौरान आप फलाहार में साबूदाने की खीर बनाकर खा सकते हैं। साबूदाने की खीर खाने से शरीर एनर्जी से भरपूर रहेगा।

लस्सी

सावन सोमवारी व्रत के दौरान आप ठंडी ठंडी लस्सी बनाकर पी सकते हैं। व्रत के दौरान लस्सी पीने से शरीर हाइड्रेट और एनर्जी से भरपूर बनी रहेगी।

फल

सावन सोमवारी व्रत के दौरान आप आम, खीरा, केला, संतरा और तरबूज जैसे फलों का सेवन कर सकते हैं। इन फलों को खाने से शरीर हाइड्रेट रहता है।

आलू की टिक्की

फलाहार में आलू की टिक्की बनाकर आप दही के साथ सावन सोमवारी व्रत में खा सकते हैं। आलू की टिक्की खाने में हेल्दी और टेस्टी होती है।

शकरकंद का हलवा

शकरकंद का स्वादिष्ट हलवा बनाकर आप सावन सोमवारी व्रत के दौरान खा सकते हैं। शकरकंद का हलवा खाने से व्रत के दौरान शरीर में एनर्जी बनी रहेगी।