By Roshni Jaiswal
May 13, 2025
गर्मी के मौसम में आप पुदीने की छाछ बनाकर जरूर ट्राई करें। पुदीने की छाछ पीने से शरीर हाइड्रेट और ठंडा रहता है।
गर्मियों में खीरा छाछ पीना बहुत ही फायदेमंद होता है। क्योंकि खीरा और छाछ दोनों की तासीर ठंडी होती है जिसका सेवन करने से शरीर हाइड्रेट रहता है।
क्लासिक छाछ पीकर बोर हो गए हैं तो आप मसाला छाछ बनाकर जरूर ट्राई करें। मसाला छाछ पीने में बहुत ही हेल्दी और टेस्टी होता है।
गर्मी के मौसम में जीरा छाछ पीना फायदेमंद होता है। क्योंकि जीरा छाछ पीने से पाचन तंत्र को बेहतर बनाने में मदद मिलती है।
मसाला छाछ, क्लासिक छाछ से आपका मन ऊब गया है तो आप पिस्ता छाछ बनाकर जरूर ट्राई। पिस्ता छाछ आपको बहुत पसंद आएगा।