Buttermilk in Summer: गर्मी के मौसम में जरूर ट्राई करें ये 5 तरह के टेस्टी और हेल्दी छाछ

By Roshni Jaiswal 

May 13, 2025

गर्मी के मौसम में छाछ पीना बहुत ही फायदेमंद होता है। छाछ पीने से शरीर हाइड्रेट रहता है और डिहाइड्रेशन से बचाव करने में मदद मिलती है। ऐसे में, आप क्लासिक छाछ की जगह इन 5 तरह के टेस्टी और हेल्दी छाछ बनाकर जरूर ट्राई करें। तो आईए जानते हैं इन 5 तरह के हेल्दी और टेस्टी छाछ के बारे में

पुदीना छाछ

गर्मी के मौसम में आप पुदीने की छाछ बनाकर जरूर ट्राई करें। पुदीने की छाछ पीने से शरीर हाइड्रेट और ठंडा रहता है।

खीरा छाछ

गर्मियों में खीरा छाछ पीना बहुत ही फायदेमंद होता है। क्योंकि खीरा और छाछ दोनों की तासीर ठंडी होती है जिसका सेवन करने से शरीर हाइड्रेट रहता है।

मसाला छाछ

क्लासिक छाछ पीकर बोर हो गए हैं तो आप मसाला छाछ बनाकर जरूर ट्राई करें। मसाला छाछ पीने में बहुत ही हेल्दी और टेस्टी होता है।

जीरा छाछ

गर्मी के मौसम में जीरा छाछ पीना फायदेमंद होता है। क्योंकि जीरा छाछ पीने से पाचन तंत्र को बेहतर बनाने में मदद मिलती है।

पिस्ता छाछ

मसाला छाछ, क्लासिक छाछ से आपका मन ऊब गया है तो आप पिस्ता छाछ बनाकर जरूर ट्राई। पिस्ता छाछ आपको बहुत पसंद आएगा।