By Roshni Jaiswal
July 16, 2025
मानसून स्नैक्स में आप पिज्जा सैंडविच बनाकर जरूर ट्राई करें। इस पिज्जा सैंडविच को खाने के बाद बच्चे से लेकर बड़े तक खुशी से झूम उठेंगे।
मानसून के स्नैक्स में आपको कुछ स्पेशल खाने का मन करे तो आप कॉर्न चीज सैंडविच बनाकर जरूर ट्राई करें।
चिकन सैंडविच के साथ आप मानसून का असली मजा ले सकते हैं। चिकन सैंडविच खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है।
मानसून स्नैक्स के लिए दही सैंडविच एकदम परफेक्ट है। दही सैंडविच को बच्चों से लेकर बड़े तक बड़ी चाव खाएंगे।
चीज सैंडविच बच्चों से लेकर बड़ों तक का फेवरेट होता है। मानसून के स्नैक्स में आप चीज सैंडविच बनाकर खा सकते हैं।