Mango Recipes: आम के सीजन में जरूर ट्राई करें ये 5 टेस्टी मैंगो रेसिपी, बार-बार करेंगे बनाने की डिमांड

By Roshni Jaiswal 

July 3, 2025

आम के सीजन में आप ये 5 टेस्टी मैंगो रेसिपी बनाकर जरूर ट्राई करें। आम से बने इन डिशेज को खाने के बाद सभी इसे बार-बार बनाने की डिमांड करेंगे। ये टेस्टी मैंगो रेसिपी आसानी से घर पर बनकर तैयार हो जाते हैं। तो आईए जानते हैं आम से बनने वाले इन 5 टेस्टी मैंगो रेसिपी के बारे में

आम की खीर

आम के सीजन में आप आम की खीर बनाकर जरूर ट्राई करें। इस खीर को दूध, चावल, आम के गुदे, ड्राई फ्रूट्स, इलायची और चीनी के साथ तैयार किया जाता है।

मैंगो कुल्फी

आम के सीजन में आप घर पर मैंगो कुल्फी बनाकर जरूर ट्राई करें। मैंगो कुल्फी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है और इसे आप आसानी से घर पर बना सकते हैं।

आम का हलवा

आमरस छोड़िए, इस बार आप आम के सीजन में आम का हलवा बनाकर जरूर ट्राई करें। सूजी, दूध, आम के गुदे, घी, इलायची, ड्राई फ्रूट्स और चीनी के साथ इस हलवा को तैयार किया जाता है।

मैंगो लस्सी

सादा लस्सी पीकर बोर हो गए हैं तो आप आम के सीजन में मैंगो लस्सी बनाकर जरूर ट्राई करें। ठंडा ठंडा मैंगो लस्सी सभी को बहुत पसंद आएगा।

आम का रायता

आम के सीजन में आप आम का रायता भी बनाकर जरूर ट्राई करें। आम का रायता खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है।