By Roshni Jaiswal
May 21, 2025
गर्मी के मौसम में आलू और पनीर के पराठें की जगह आप लौकी का पराठा बनाकर जरूर ट्राई करें। लौकी का पराठा खाने में बहुत ही हेल्दी और टेस्टी होता है।
गर्मियों में सादा छाछ पीकर बोर हो गए हैं तो आप पुदीना छाछ बनाकर जरूर ट्राई करें। पुदीना छाछ पीने से शरीर को ठंडक मिलती है।
गर्मी के मौसम में खीरा का सिर्फ सलाद ही नहीं बल्कि आप खीरे की सब्जी बनाकर रोटी और चावल के साथ जरूर ट्राई करें। यह सब्जी खाने में बहुत ही हेल्दी और टेस्टी होती है।
गर्मी के मौसम में आप दही और फलों के मिश्रण से फ्रूट रायता बनाकर जरूर ट्राई करें। फ्रूट रायता खाने से शरीर को ठंडक के साथ भरपूर एनर्जी मिलती है।
क्लासिक लस्सी से ऊब गया है मन तो आप मैंगो लस्सी बनाकर जरूर ट्राई करें। गर्मी के मौसम में ठंडा ठंडा मैंगो लस्सी पीने का मजा ही अलग होता है।