By Roshni Jaiswal
March 24, 2025
इफ्तार पार्टी के मीठे में आप सेवई की खीर को शामिल करना बिल्कुल भी न भूलें। क्योंकि सेवई की खीर इफ्तार पार्टी की शान होती है।
लजीज शाही टुकड़ा के मिठास के साथ आप इफ्तार पार्टी के जश्न में चार चांद लगा सकते हैं। शाही टुकड़ा को सभी मजे लेकर खाएंगे।
इफ्तार पार्टी का मीठा फिरनी के बिना अधूरा होता है। चावल, दूध, ड्राई फ्रूट्स और चीनी से बनी फिरनी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है।
इफ्तार पार्टी के मीठे में आप सेवई किमामी को शामिल करना न भूलें। क्योंकि सेवई किमामी हर किसी का फेवरेट होता है।
इफ्तार पार्टी के मीठे में आप स्वादिष्ट गाजर का हलवा जरूर शामिल करें। गाजर के हलवे को हर कोई बड़ी चाव से खाएगा।