Ganesh Chaturthi 2025 : गणपति को समर्पित करें मेवा और मावा से बनी कुरकुरी गुझिया

By Shivam Yadav

August 27, 2025

बप्पा के स्वागत का इंतजार तो कई महीनों से था ऐसे में उनके स्वागत में मेवा और मावा से भरपूर गुझिया का भोग लगाएं और इसे प्रसाद स्वरूप वितरण कर सकते है। गुझिया एक ऐसी मिठाई है जो घर पर ही आसानी से बनाई जा सकती है। तो जानिए इस गुझिया को कैसे आसानी से बनाया जा सकता है

सामग्री

2 कप                    मैदा 1/4 कप                 घी 2 कप                    खोया 1/2 कप                 चीनी 1/4 कप                 मेवा 1/2 टी स्पून            इलायची पाउडर

स्टेप 1

सबसे पहले मैदा में घी डालकर अच्छे से मिला लें। फिर पानी डालकर आटा गूंध लें और उसे ढककर रख दें।

स्टेप 2

एक कढ़ाई में खोया डालकर उसे अच्छे से भूनें, ताकि उसका रंग हल्का ब्राउन हो जाए। अब इसमें चीनी, कटे हुए ड्राई फ्रूट्स और इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिला लें। स्टफिंग तैयार है, इसे ठंडा होने दें।

स्टेप 3

अब गूंधे हुए आटे की छोटी-छोटी लोइयां बना लें। हर लोई को बेलन से बेलें और उसमें तैयार स्टफिंग भरें। गुजिया को आधे चाँद के आकार में मोड़कर किनारे अच्छे से दबा कर सील करें।

स्टेप 3

इसके बाद कढ़ाई में घी गरम करें और उसमें गुजिया डालकर सुनहरा और कुरकुरा होने तक तलें। तली हुई गुजिया को तेल से निकालकर एक टिशू पेपर पर रखकर अतिरिक्त घी निकाल लें। अब गरमा गरम खोया गुजिया का आनंद लें।