Churma Ladoo : गुड़ और घी के जादुई मेल से बना राजस्थानी मिठास से भरपूर चूरमा लड्डू

By Shivam Yadav

August 21, 2025

चूरमा लड्डू एक ऐसी राजस्थानी स्वीट डिश है जो हर त्यौहार पर बनाई जाती है। यह गुड और ड्रायफ्रूट्स से बनी मिठाई है जो सेहत के लिए बहुत लाभदायक होती है। यह बच्चों से लेकर बुजुर्ग सबको फेवरेट होती है तो जानिए इसको कैसे आसानी से बनाया जा सकता है

सामग्री

करकरा आटा           500 ग्राम घी                         300 ग्राम पानी                      1 कप गुनगुना जायफल                  ½ टी स्पून गुड़                        250 ग्राम खसखस

स्टेप 1

सबसे पहले हम आटे में हम घी डालेंगे और फिर इसमें पानी मिला कर आटे को गूंथ लेंगे अब आटा तैयार है।

स्टेप 2

अब एक कढ़ाई में तेल गर्म कर, आटे की पूड़ी बेल कर पूड़ी सेंक लें। फिर इसे ठंढा कर मिक्सर में ग्राइंड कर लें। अब आपका चूरमा बन के तैयार है।

स्टेप 3

अब चाशनी तैयार करने के लिए एक कढ़ाई में चीनी डालेंगे फिर इसमें पानी डालेंगे। अब इसे चलाते हुए चाशनी तैयार करेंगे। अब चाशनी में हम चूरमा को मिलाएंगे।

स्टेप 4

अब इसे थोड़ा ठंडा कर इसके लड्डू बना लेंगें। तो इस तरह से चूरमे की लड्डू बन कर तैयार है। अब आप इसे एयर टाइट डब्बे में रख देंगे।