Nimbu Pudina Sharbat Recipe: गर्मियों से राहत दिलाता है ठंडा ठंडा नींबू और पुदीने का शरबत, जानें रेसिपी

By Roshni Jaiswal 

August 14, 2025

गर्मियों से राहत पाना है तो आप ठंडा ठंडा नींबू और पुदीने का शरबत बनाकर जरूर पिएं। नींबू और पुदीने का शरबत पीने से शरीर को ठंडक मिलती है और मूड भी एकदम फ्रेश रहता है। तो आईए जानते हैं नींबू और पुदीने का शरबत बनाने की इस आसान रेसिपी के बारे में

सामग्री

2 कप पुदीने की पत्तियां 2 नींबू 4 कप ठंडा पानी 6 टेबलस्पून या स्वादानुसार चीनी जरूरत अनुसार बर्फ के टुकड़े

स्टेप 1

सबसे पहले नींबू को धोकर बीच में काट लें। फिर इसके सारे रस को एक कटोरी में निचोड़कर निकाल लें।

स्टेप 2

अब एक मिक्सी जार में पुदीने की पत्तियां, चीनी, नींबू का रस, पानी और बर्फ के टुकड़े डालकर इसे पूरी तरह से ब्लेंड हो जाने तक ब्लेंड करें।

स्टेप 3

जब शरबत अच्छे ब्लेंड हो जाए तो इसे छननी से छान लें। इसके बाद इस तैयार शरबत को गिलास में डालकर इसके ऊपर पुदीने की पत्तियों से गार्निश करें।

स्टेप 4

अब आपका ठंडा ठंडा नींबू और पुदीने का शरबत बनकर तैयार है। इसे ठंडा ठंडा पीकर गर्मियों से राहत पाएं।