French Fries: बिना फ्रेंच फ्राइज स्नैक के बच्चों की शाम अधूरी सी होती है, तो घर पर बनाएं फ्रेंच फ्राइज

By Shivam Yadav

August 28, 2025

फ्रेंच फ्राइज एक ऐसा फास्ट फूड है जो शहर से लेकर गांव तक खूब चाव से खाया जाता है। वैसे तो लोग मार्केट वाले फ्रेंच फ्राइज ज्यादा पसंद करते है लेकिन आप अपनी ही किचन में मार्केट वाले फ्रेंच फ्राइज का आनंद ले सकते है। जानिए इसको बनाने की आसान विधि के बारे में

सामग्री

5                    आलू स्वादानुसार        नमक स्वादानुसार        काली मिर्च 1 कप              तेल

स्टेप 1

सबसे आलू को अच्छी तरह धोकर छील लें। फिर इन्हें लंबे पतले स्ट्रिप्स (फ्राइज आकार) में काट लें।

स्टेप 2

अब कटे हुए आलू के टुकड़ों को ठंडे पानी भिगोकर रखें। इससे आलू का अतिरिक्त स्टार्च निकल जाएगा और फ्राइज क्रिस्पी बनेंगे।

स्टेप 3

इसके बाद आलू के टुकड़ों को पानी से निकाल कर साफ कपड़े या टिशू पेपर से अच्छी तरह सूखा लें। अब कढ़ाई में तेल गरम करें । आलू के टुकड़ों को धीरे-धीरे तेल में डालें और मध्यम आंच पर सुनहरा और क्रिस्पी होने तक तलें।

स्टेप 4

अंत में तले हुए फ्राइज को किचन पेपर पर निकाल कर अतिरिक्त तेल सोखने दें। अब उन पर नमक और काली मिर्च छिड़कें, और गरमा-गरम सर्व करें।