Rakhi Special: भाई-बहन के प्यार का त्यौहार मिलावटी बाजारू मिठाइयों से नहीं, बल्कि नारियल मावा लड्डू से मनाएं

By Roshni Jaiswal 

August 8, 2025

कल, 9 अगस्त को रक्षाबंधन है। रक्षाबंधन भाई बहन के प्यार का त्यौहार है। इस भाई बहन के प्यार का त्यौहार मिलावटी बाजारू मिठाइयों से नहीं, बल्कि आप नारियल मावा लड्डू के साथ मना सकते हैं। जी हां, आप घर पर ही नारियल मावा लड्डू बनाकर अपने प्यारे भाइयों को खिला सकते हैं। तो आईए जानते हैं नारियल मावा लड्डू बनाने की आसान रेसिपी के बारे में

सामग्री

1 कप नारियल का बुरादा 1 कप या स्वादानुसार बूरा या पिसी चीनी 1 कप मावा 3 इलायची (कूटकर) 1/4 कप काजू, बादाम (बारीक कटे हुए)

स्टेप 1

सबसे पहले मीडियम आंच गैस पर एक कढ़ाई गर्म करें। जब कढ़ाई गर्म हो जाए तो उसमें मावा डालकर हल्का ब्राउन होने तक भून लें। फिर इस मावा को ठंडा होने के लिए रख दें।

स्टेप 2

जब मावा हल्का गुनगुना रहे तभी इसमें थोड़ा सा नारियल का बुरादा छोड़कर बाकी सारा नारियल का बुरादा डालकर अच्छी तरह से मिला लें।

स्टेप 3

अब इस नारियल और मावा के मिश्रण में काजू, बादाम और इलायची पाउडर डालकर सभी को अच्छी तरह से मिक्स लें।

स्टेप 4

इसके बाद तैयार इस मिश्रण को थोड़ा-थोड़ा हाथ में लेकर दबा दबाकर लड्डू के आकार में गोल बना लें।

स्टेप 5

इसके बाद इस लड्डू को बचे हुए नारियल के बुरादे में डालकर चारों तरफ से लपेटकर एक थाली में रख दें। इसी तरह बाकी सारे लड्डू बना लें।

स्टेप 6

अब आपका नारियल मावा का लड्डू बनकर तैयार है। इस नारियल मावा लड्डू को रक्षाबंधन पर अपने प्यारे भाइयों को खिलाएं।