Tricolour Sandwich: गणतंत्र दिवस का जश्न मनाएं कुछ टेस्टी नाश्ते के साथ, ट्राई करें स्वादिष्ट तिरंगा सैंडविच

By Shivam Yadav

January 23, 2025

गणतंत्र दिवस का अवसर हो तो आप कुछ स्पेशल तरह से इस राष्ट्रीय त्यौहार को मना सकते हैं। इस दिन का जश्न आप तिरंगा जैसा सैंडविच बना कर भी मना सकते है। ये खाने में बहुत स्वादिष्ट होगा, घर के बच्चे बच्चे को ये खूब पसंद आएगा। तो जानते है इसको बनाने की आसान विधि के बारे में

सामग्री

6                    ब्रेड स्लाइस 1 कप              पनीर (कद्दूकस) 1 कप             उबला आलू 1/2 कप          टमाटर (बारीक कटे) 1/2 कप           खीरा (बारीक कटा) 1/4 कप           हरा धनिया 1/2 टी स्पून       काला नमक 1/2 टी स्पून       हल्दी 1/2 टी स्पून      मिर्च पाउडर 1/2 टी स्पून      जीरा पाउडर हरी चटनी मैयोनेज़

स्टेप 1

सबसे पहले एक ब्रेड स्लाइस पर हरी चटनी लगाएं। इसके ऊपर पनीर डालें और हल्का सा काला नमक, मिर्च पाउडर छिड़कें। फिर दूसरी ब्रेड स्लाइस से सैंडविच बनाएं।

स्टेप 2

इसके बाद एक ब्रेड स्लाइस पर मैयोनेज़ लगाएं। इसके ऊपर आलू का मिश्रण रखें जिसमें कटा हुआ हरा धनिया, हल्दी और जीरा पाउडर मिलाएं। इसे अच्छे से फैलाएं और फिर दूसरी ब्रेड स्लाइस से सैंडविच बनाएं।

स्टेप 3

अब एक ब्रेड स्लाइस पर हरी चटनी लगाएं और फिर बारीक कटा हुआ खीरा और टमाटर रखें। इसे भी हल्का सा काला नमक और मिर्च पाउडर छिड़ककर दूसरी ब्रेड स्लाइस से सैंडविच बनाएं।

स्टेप 4

अब तीनों सैंडविच को एक साथ रखें और ध्यान से ट्रायंगल शेप में काटें। आपका तिरंगा सैंडविच अब तैयार है, इसे गरमागरम सर्व करें और चाय के साथ मजा लें।