Tricolour Sandwich: आजादी का उत्सव मनाएं देशभक्ति और स्वाद से भरपूर तिरंगा सैंडविच के संग

By Shivam Yadav

August 15, 2025

आजादी के इस उत्सव को बनाए और भी खास और बच्चों को खिलाएं उनका फेवरेट तिरंगा सैंडविच। यह तीन रंगों से बना सैंडविच आपको एक अलग ही एहसास देगा। इस तिरंगा सैंडविच को एक बार खाएंगे तो बार बार खाना चाहेंगे। तो जानिए इसको बनाने की आसान विधि के बारे में

सामग्री

6                    ब्रेड स्लाइस 1 कप              पनीर (कद्दूकस) 1 कप             उबला आलू 1/2 कप          टमाटर (बारीक कटे) 1/2 कप           खीरा (बारीक कटा) 1/4 कप           हरा धनिया 1/2 टी स्पून       काला नमक 1/2 टी स्पून       हल्दी 1/2 टी स्पून      मिर्च पाउडर 1/2 टी स्पून      जीरा पाउडर हरी चटनी मैयोनेज़

स्टेप 1

सबसे पहले एक ब्रेड स्लाइस पर हरी चटनी लगाएं। इसके ऊपर पनीर डालें और हल्का सा काला नमक, मिर्च पाउडर छिड़कें। फिर दूसरी ब्रेड स्लाइस से सैंडविच बनाएं।

स्टेप 2

इसके बाद एक ब्रेड स्लाइस पर मैयोनेज़ लगाएं। इसके ऊपर आलू का मिश्रण रखें जिसमें कटा हुआ हरा धनिया, हल्दी और जीरा पाउडर मिलाएं। इसे अच्छे से फैलाएं और फिर दूसरी ब्रेड स्लाइस से सैंडविच बनाएं।

स्टेप 3

अब एक ब्रेड स्लाइस पर हरी चटनी लगाएं और फिर बारीक कटा हुआ खीरा और टमाटर रखें। इसे भी हल्का सा काला नमक और मिर्च पाउडर छिड़ककर दूसरी ब्रेड स्लाइस से सैंडविच बनाएं।

स्टेप 4

अब तीनों सैंडविच को एक साथ रखें और ध्यान से ट्रायंगल शेप में काटें। आपका तिरंगा सैंडविच अब तैयार है, इसे गरमागरम सर्व करें और चाय के साथ मजा लें।