Mishti Doi: गुड़ की मिठास और दही की ठंडक दोनों का कॉम्बो है बंगाली मिठाई मिष्टी दोई

By Shivam Yadav

July 20, 2025

भारत की सबसे ज्यादा पसंद करने वाली मिठाई की बात करेंगे तो मिष्टी दोई के बिना बात अधूरी ही है। यह बंगाल की लोकप्रिय मिठाई है, जिसे गुड़ और दही से बनाया जाता है। इसके स्वाद में चार चांद लगाने के लिए इसे मिट्टी के बर्तन में बनाया जाता है। जानिए कैसे आप इसे आसानी से बना सकते है

सामग्री

दूध                      1 लीटर चीनी                     1 कप दही                       2 टेबल स्पून इलायची                 3 काजू                     2 बड़े चम्मच

स्टेप 1

सबसे पहले एक भारी तले वाले बर्तन में दूध डालकर, इसे मध्यम आंच पर उबालें। जब दूध उबालने लगे, तो आंच को धीमा कर दें।

स्टेप 2

अब उबले हुए दूध में चीनी डालकर अच्छी तरह से घोल लें। दूध को चीनी के साथ तब तक उबालें जब तक चीनी पूरी तरह घुल जाए और दूध में मिठास आ जाए। यदि आप इलायची का स्वाद चाहते हैं, तो इलायची भी डाल सकते है।

स्टेप 3

अब दूध को उबालने के बाद आंच से उतार लें और इसे कमरे के तापमान पर ठंडा होने के लिए छोड़ दें। दूध का तापमान हल्का गुनगुना होना चाहिए।

स्टेप 4

जब दूध गुनगुना हो जाए, तो उसमें दही डालकर इस मिश्रण को किसी कांच या मिट्टी की कटोरी में डालकर ढक दें और 6-8 घंटे के लिए कमरे के तापमान पर सेट होने के लिए छोड़ दें।