Boondi Ladoo: भगवान का भोग हो या मेहमानों का स्वागत, बिना बूंदी लड्डू के सब अधूरा

By Shivam Yadav

July 9, 2025

लड्डू के बिना कोई भी शुभ काम नहीं होता और अगर बूंदी के लड्डू हो तो आनंद दोगुना हो जाएगा। अगर आपके घर मेहमानों का आगमन हो रहा है तो आप बूंदी के लड्डुओं से उनका स्वागत कर सकते है। तो आइए जानते है बूंदी के लड्डू बनाने की आसान विधि के बारे में

सामग्री

बेसन                  1 कप पानी                   ½ कप चीनी                  1 कप घी                      5 टेबल स्पून इलायची पाउडर     ½ टी स्पून केसर                  कुछ रेशे काजू                  6 बादाम                 7

स्टेप 1

एक बर्तन में बेसन लें और उसमें पानी डालकर गाढ़ा और स्मूथ घोल तैयार करें। ध्यान रखें कि घोल में कोई गांठ न हो।

स्टेप 2

एक कढ़ाई में घी गरम करें। अब एक बडे़ छेद वाली छलनी या बूंदी जाल लें और उसमें घोल डालकर छानते हुए छोटे बूंदी के आकार के तलें। बूंदी को हल्का सुनहरा और कुरकुरा होने तक तलें।

स्टेप 3

एक दूसरे बर्तन में चीनी और ½ कप पानी डालकर उबालें। जब चीनी पूरी तरह घुल जाए और चाशनी थोड़ा गाढ़ा हो जाए, तो उसमें इलायची पाउडर और केसर डालें, अब तली हुई बूंदी को चाशनी में डालें और अच्छे से मिला लें।

स्टेप 4

अंत में बूंदी को चाशनी से निकालकर हल्का ठंडा होने दें। फिर हाथों से छोटे-छोटे लड्डू बना लें। आप चाहें तो काजू, बादाम से सजा सकते हैं, आपके स्वादिष्ट बूंदी लड्डू तैयार हैं।