Bajra Idli: सर्दियों के लिए परफेक्ट है बाजरे की इडली, बिना किसी झंझट के फटाफट बनाएं

By Roshni Jaiswal 

January 20, 2025

सर्दियों के ब्रेकफास्ट के लिए बाजरे की इडली एकदम परफेक्ट है और इस इडली को आप बिना किसी झंझट के फटाफट बना सकते हैं। जी हां, इस आसान रेसिपी से बिना किसी झंझट के आप फटाफट बाजरे की इडली बनाकर सर्दियों के ब्रेकफास्ट में खा सकते हैं। ये इडली खाने में बहुत ही हेल्दी और टेस्टी होती है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं बाजरे की इडली बनाने की आसान रेसिपी के बारे में

सामग्री

2 कप बाजरे का आटा 2 कप छाछ या दही 2 टी स्पून काली मिर्च पाउडर 1/2 टी स्पून ईनो पाउडर स्वादानुसार नमक

स्टेप 1

सबसे पहले एक बड़े कटोरे में बाजरे का आटा और छाछ को डालकर मिला लें और फिर इसे 2 घंटे के लिए भिगोकर अलग रख दें।

स्टेप 2

2 घंटे के बाद इसमें काली मिर्च और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह से मिला लें। फिर इसमें थोड़ा सा ईनो डालकर अच्छी तरह से मिला लें।

स्टेप 3

अब इडली पॉट में थोड़ा सा तेल लगा लें। फिर पॉट में तैयार इडली के बैटर को डालकर इसे 15 मिनट तक पका लें। 15 मिनट बाद इसे चाकू से चेक करके देख लें कि इडली तैयार हुई है कि नहीं।

स्टेप 4

अगर इडली से चाकू आसानी से बाहर निकल जाए तो समझे इडली बनकर तैयार है। अब आपका बाजरे की इडली बनकर तैयार है। इसे सांभर और नारियल की चटनी के साथ सर्व करें।