By Shivam Yadav
August 20, 2025
1 चुकंदर 1/2 नींबू 1 टेबल स्पून शहद स्वादानुसार काला नमक
सबसे पहले बीटरूट को अच्छे से धोकर छील लें। अब बीटरूट को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें, ताकि इसे ब्लेंड करना आसान हो।
इसके बाद कटे हुए बीटरूट के टुकड़े, थोड़ा पानी, और यदि चाहें तो शहद डालकर मिक्सर में अच्छे से पीस लें।
अब जूस को छान लें, ताकि उसका गूदा अलग हो जाए और आपको साफ जूस मिले।
अंत में जूस में नींबू का रस और थोड़ा काला नमक डालें, फिर इसे गिलास में निकालकर सर्व करें।