Rakshabandhan Special: भाई बहन के रिश्ते में और मिठास घोलें घर पर बनी नारियल बर्फी के साथ

By Shivam Yadav

August 7, 2025

रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन के अटूट बंधन का त्यौहार है। इस त्यौहार को बनाना है और भी खास तो घर पर बनी नारियल मिठाई को ट्राई कर सकते है। ये न आप दोनों भाई बहन के रिश्ते में और मिठास घोलने का काम करती है। तो जानिए इसको कैसे आसानी से बनाया जा सकता है

सामग्री

नारियल         1 कप (कद्दूकस किया) घी                1 टेबल स्पून खोया            1 कप चीनी             ½ कप पानी             ½ कप

स्टेप 1

एक पैन में घी और खोया डालें और खोए को नॉर्मल होने तक भूनें, ठंडा होने पर इसमें नारियल मिलाएं और एक तरफ रख दें।

स्टेप 2

एक दूसरे पैन को गर्म करें इसमें पानी के साथ चीनी डालकर धीमी आंच पर रखें, कुछ देर इसे चलाए जब तक चीनी पानी में न घुल जाए। इसमें उबाल आने दें और चीनी पूरी तरह घुल जाए।

स्टेप 3

इसे तेज आंच पर पकाएं ताकि यह गाढ़ा हो जाए, एक कप पानी में एक बूंद डालकर देखें, यह पानी पर एक बार में सेट हो जाए पर से सख्त न हो। इसे तुरंत ही खोया के मिश्रण में डालकर मिला लें, इसे लगातार मिक्स करें।

स्टेप 4

अब इस मिश्रण को घी लगी प्लेट में पलटें, थोड़ी मोटी लेयर रहने दें और इसे ठंडा होकर सेट होने दें। एक तेज धार वाले चाकू से मनचाहे आकार में बर्फी के पीस निकालें।