Sawan Somvar Vrat: सावन सोमवारी व्रत के लिए परफेक्ट है साबूदाना से बने ये 5 फलाहार

By Roshni Jaiswal 

July 21, 2025

आज सावन का दूसरा सोमवारी व्रत है। महादेव को प्रसन्न करने के लिए आप भी सोमवारी व्रत रखे हुए हैं तो व्रत में साबूदाना से ये 5 फलाहार बनाकर खा सकते हैं। साबूदाना से बने ये फलाहार खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और हेल्दी होते हैं। तो आईए जानते हैं साबूदाना से बनने वाले इन 5 फलाहार के बारे में

साबूदाना खीर

सावन सोमवारी व्रत में आप साबूदाने की खीर बनाकर खा सकते हैं। साबूदाना खीर खाने से शरीर में एनर्जी बनी रहती है।

साबूदाना खिचड़ी

सोमवारी फलाहार में सेंधा नमक खा रहे हैं तो आप साबूदाने की खिचड़ी बनाकर खा सकते हैं। साबूदाने की खिचड़ी खाने से व्रत के दौरान शरीर में एनर्जी बनी रहती है।

साबूदाना वड़ा

सोमवारी व्रत में आप गरमा गरम चाय के साथ साबूदाना वड़ा बनाकर खा सकते हैं। साबूदाना वड़ा खाने में बहुत ही क्रिस्पी लगता है।

साबूदाना चीला

सोमवारी व्रत के दौरान आप साबूदाने का चीला भी बनाकर खा सकते हैं। व्रत में साबूदाना चीला को खाने से शरीर को भरपूर एनर्जी मिलती हैं।

साबूदाना पापड़

सोमवारी व्रत में गरमा गरम चाय के साथ आप साबूदाना का पापड़ खा सकते हैं। सेंधा नमक में बना साबूदाना पापड़ खाने में बहुत ही क्रिस्पी और स्वादिष्ट लगता है।